कप्तान बने छात्र- रात्रि में पहुंच गये होटल- मांगी दारू- लगी सील
छात्र बनकर होटलों पर पहुंचे कप्तान ने दारू मांगी। होटलों पर दारू की बिक्री होती हुई मिली।;
मेरठ। छात्र बनकर होटलों पर पहुंचे एएसपी ने दारू मांगी। होटलों पर दारू की बिक्री होती हुई मिली। बाद में पहुंची पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया। दारू बेचने वाले तीनों होटलों को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। होटलों में दारू कहां से लाकर बेची जा रही थी। पुलिस उस स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल महानगर के भैंसाली बस अड्डे के सामने कई रेस्टोरेंट, होटल व चाय पानी की अनेक दुकानें हैं जो लगभग पूरी रात ही लोगों की आवाजाही से गुलजार रहती है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एएसपी सूरज राय ने एक पढ़वैय्या की तरह स्टूडेंट का वेश धारण किया और पीठ पर बैग लटका कर भैंसाली अड्डे के बाहर गुलजार रहने वाले होटल पर जा पहुंचे। होटल पर पहुंचकर उन्होंने शराब खरीदने की इच्छा व्यक्त की।
होटलकर्मियों ने रात के समय सरकारी ठेकों से कुछ अधिक दाम पर छात्र बने एएसपी सूरजराय को शराब बिना किसी हीला-हवाली के उपलब्ध करा दी। इस दौरान एएसपी ने होटलों में काफी देर तक रहकर वहां पर चल रही तमाम गतिविधियों पर अपनी निगाहें रखी और बाद में मोबाइल के माध्यम से चुपचाप मैसेज देकर पुलिसकर्मियों को बुला लिया। दनादन पहुंची पुलिस ने होटलों की घेराबंदी करते हुए तलाशी ली और 5 लोगों को होटलों पर दारू पीते हुए दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में एक होटल मालिक भी पकड़ा गया। इसके बाद तीनों होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और काफी शराब बरामद की गई।
बताया जा रहा है कि होटलों के भीतर से दिल्ली व हरियाणा की शराब और हिमाचल की बीयर बरामद की गई है। गौरतलब है कि शराब की बिक्री को लेकर एएसपी के रडार पर आए होटलों में कुछ समय पूर्व देह व्यापार को लेकर भी एएचटीयू और पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है। तीनों होटलों पर फिलहाल सील लगा दी गई है। एएसपी सूरज राय ने बताया कि सील किए गए होटलों पर लगातार निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि होटलों के अंदर शराब कम मात्रा में रखी जाती है। कारोबारियों ने शराब का गोदाम कहीं और बनाया हुआ है। कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर शराब की आपूर्ति कर रहे थे। इस संबंध में पता किया जा रहा है और गोदाम की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। उधर पुलिस सूत्रों की माने तो रडार पर आए होटलों में अवैध धंधों के साथ शराब बिक्री को लेकर कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे सभी लोगों की मोबाइल काल डिटेल खंगाली जा रही है।