शोहदे को चप्पलों से पीटकर महिला ने बाहर निकाला इश्क का भूत
शोहदे की पिटाई और किशोरी से छेड़छाड़ की बाबत पुलिस अब तहरीर आने पर कार्यवाही की बात कह रही है।;
कानपुर। ट्यूशन और स्कूल आते जाते समय किशोरी का पीछा करते हुए उससे छेड़छाड़ करने वाले मजनू को सूचना पर पहुंची मां ने ऐसा सबक सिखाया कि चप्पल सिर पर पढ़ते ही उसके ऊपर चढ़ा इश्क का भूत थोड़ी ही देर में निकल कर बाहर आ गया। सरेआम की गईं शोहदे की पिटाई और किशोरी से छेड़छाड़ की बाबत पुलिस अब तहरीर आने पर कार्यवाही की बात कह रही है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक औद्योगिक नगरी कानपुर के कल्याणपुर थाना चुंगी क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी का मजनू ने जीना हराम कर रखा था। लंबे समय से स्कूल और ट्यूशन जाते समय पीछा करने वाले शोहदे ने बीते बुधवार को भी अपनी हरकत को जारी रखा और ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही किशोरी के साथ मजनू पनकी रोड पर पीछे पीछे पैदल चल दिया।
कल्याणपुर चुंगी के पास निर्जन स्थान पर पहुंचते ही जब युवक ने उससे छेड़छाड़ की तो किशोरी ने मोबाइल के माध्यम से अपनी मां को जानकारी दे दी। बेटी के साथ छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही रंणचंडी बनकर मौके पर पहुंची महिला ने छेड़छाड़ कर रहे युवक को दबोच लिया और उसके सिर के ऊपर चप्पलों की बौछार शुरू कर दी।
बीच सड़क पर युवक को महिला के हाथों पीटते देखकर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर की मरम्मत के बाद महिला मौके से चली गई। अब सोशल मीडिया पर शोहदे की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। फिर भी पीड़ित परिवार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।