खेत में पानी विवाद में चली दनादन गोलियां- एक गंभीर
खेत के भीतर से गुजरने वाली नाली में पानी के विवाद को लेकर किसानों के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया।
मेरठ। खेत के भीतर से गुजरने वाली नाली में पानी के विवाद को लेकर किसानों के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। शुरुआती गाली-गलौज के बाद दोनों तरफ से एक दूसरे को निशाना बनाते हुए दनादन फायरिंग की गई। तकरीबन 22 राउंड चलना बताई जा रही गोलियों की चपेट में आकर एक किसान घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जनपद मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के पूठी गांव में रहने वाले धर्मेंद्र एवं मनीष त्यागी के बीच खेत में पड़ोसी की नाली का पानी आने को लेकर विवाद हो गया जो इस मुकाम तक पहुंचा कि दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी।धर्मेंद्र पक्ष की ओर से गोलियां चलाने की शुरुआत की गई। मनीष को निशाना बनाते हुए की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाका गूंज उठा।
धर्मेंद्र ने ट्रैक्टर पर चढ़कर मनीष के ऊपर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। इस दौरान दो गोली मनीष के शरीर में जा लगी, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।दिनदहाड़े जंगल में चल रही गोलियों की आवाज को सुनकर दहशत में आए लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए मनीष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।एक के बाद एक की गई फायरिंग से गांव में फिलहाल दहशत बनी हुई है और मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।