अवैध रूप से निर्मित कराए जा रहे मदरसे पर चला बुलडोजर- मौके पर पुलिस..
अनुमति लिए बगैर बदायूं में अवैध रूप से निर्मित कराए जा रहे मदरसे के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही करते हुए उसे जमींदोज कर दिया
बदायूं। अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से निर्मित कराए जा रहे मदरसे के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मदरसे को जमींदोज कर दिया गया है उक्त स्थान पर दोबारा से मदरसे का निर्माण ना हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए बिलाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
जनपद बदायूं के कादराबाद गांव में बगैर अनुमति के मदरसे का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों की ओर से इस मामले को लेकर की गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीम धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव कादराबाद में पहुंचे। छानबीन किए जाने पर पता चला कि मदरसा निर्माण की अनुमति नहीं ली गई थी। प्रशासन की ओर से दो दिन पहले मिली शिकायत के बाद पुलिस और राजस्व की टीम को मौके पर भेजा गया था, जिसके चलते मदरसे का निर्माण कर रहे लोगों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था।
उस समय तो मदरसे का निर्माण करने वाले मौके से भाग गए थे, लेकिन बाद में पता चला कि गुपचुप तरीके से मदरसे का निर्माण फिर से चालू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही एसडीम अपने लावलश्कर के अलावा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बुलडोजर कार्यवाही करते हुए गुपचुप तरीके से निर्मित कराए जा रहे मदरसे को जमींदोज कर दिया गया है। मौके पर दोबारा से मदरसे का निर्माण शुरू नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए फिलहाल मौके पर पुलिस और तैनात कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मदरसे का निर्माण कादर चौक कस्बे में रहने वाली एक वृद्ध महिला की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल का निर्माण कर दिया था। जब बिल्डिंग पर लेंटर पड़ गया और गुंबद का भी निर्माण कर दिया गया तो महिला को इस मामले की जानकारी हुई। महिला ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत करते हुए इस बाबत कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में जावेद, अब्दुल हसन, जीशान और आस मोहम्मद को हिरासत में लेते हुए उनका चालान कर दिया है।