वादा करके नहीं पहुंचा बॉयफ्रेंड- लड़की का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
ब्वॉयफ्रेंड को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी युवती को पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत किया।;
नई दिल्ली। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक तयशुदा स्थान पर ब्वॉयफ्रेंड के नहीं पहुंचने से बुरी तरह खफा हुई लड़की बीच सड़क पर ही धरना देकर बैठ गई। घंटो तक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ब्वॉयफ्रेंड को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी युवती को पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत किया। तब कहीं जाकर सड़क पर हो रहा ड्रामा खत्म हुआ।
दरअसल झारखंड के बाईपासा की रहने वाली युवती का पिछले काफी समय से चक्रधरपुर टोकला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। प्रेमी ने उसे पवन चौक पर मिलने के लिए बुलाया था।
निर्धारित किए गए समय पर युवती ब्यॉयफ्रैंड के बुलावे पर पवन चौक पर पहुंच गई। लेकिन उसका बॉयफ्रेंड मौके पर नहीं पहुंचा। तकरीबन 2 घंटे तक ब्वॉयफ्रेंड के आने का इंतजार कर रही युवती का अंत में धैर्य जवाब दे गया। प्रेमी के मौके पर नहीं पहुंचने की बात युवती को इस कदर नागवार लगी कि वह ओवर ब्रिज के ऊपर ही बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गई। आने जाने वाली गाड़ियां युवती को बीच सड़क पर धरने पर बैठे देख रुक गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की खबर दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धरने पर बैठी युवती को सड़क से उठाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गई और कहने लगी कि वह ब्वॉयफ्रेंड से मिले बगैर यहां से नहीं जाएगी। घंटों के हाई वोल्टेज ड्रामे का उस समय अंत हुआ जब किसी तरह से पुलिस उसे समझा-बुझाकर शांत करने में कामयाब हुई।