स्वर्ण मंदिर जाने वाले रास्ते पर हुआ ब्लास्ट- मचा हड़कंप

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास विरासती मार्ग पर जोरदार धमाका होने से चौतरफा हड़कंप मच गया है।

Update: 2023-05-08 05:30 GMT

अमृतसर। सुप्रसिद्ध गोल्डन टेंपल के पास 32 घंटों के भीतर दोबारा से धमाका होने से चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। हालाकि इस धमाके की चपेट में आने से किसी की जान नहीं गई है। इस मामले को लेकर पुलिस अभी तक पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं जबकि पुलिस का बम निरोधक दस्ता एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम में घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए आसपास के इलाके को खंगाल रही है।

सोमवार को पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास विरासती मार्ग पर जोरदार धमाका होने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। शनिवार की देर रात हुए धमाके के बाद सोमवार को एक बार फिर से धमाका होने के कारणों का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। बम ब्लास्ट के इस मामले में पुलिस अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। सोमवार की सवेरे अमृतसर मंदिर के पास ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह खुद फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। उनके साथ डिटेक्टिव डीसीपी और एसीपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है।

धमाके के बाद अमृतसर पुलिस का बम रोधक दस्ता एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मैटल डिटेक्टर के माध्यम से स्वर्ण मंदिर के आसपास के एरिया को खंगाला जा रहा है। स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सीवरेज लाइन एवं गटर की भी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। यह धमाका उस स्थान पर हुआ है जहां से होते हुए श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर में जाते है।

Tags:    

Similar News