BJP सांसद पर हमला- मारपीट से बेहोश- अस्पताल में भर्ती

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद अपने घर लौट रही BJP सांसद पर रास्ते में मिले बदमाशों ने हमला कर दिया

Update: 2021-05-28 08:43 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद अपने घर लौट रही भाजपा सांसद पर रास्ते में मिले बदमाशों ने जोरदार हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और भाजपा सांसद को भी चोटें आई। बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उन्होंने राज्य सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में कटघरे में खड़ा कर दिया।

राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रंजीता कोली एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कार में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। बीती रात रास्ते में धरसोनी गांव के पास पहले से घात लगाए खड़े बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर जोरदार हमला बोल दिया। इस दौरान हुई मारपीट में भाजपा सांसद बेहोश हो गई। बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सांसद रात में ही सर्किट हाउस पहुंच गई। सांसद के साथ लौट रही टीम ने बताया है कि हमले के बाद सांसद रंजीता कोली बेहोश हो गई थी। मदद के लिये पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 45 मिनट का समय लग गया। सांसद की टीम ने आरोप लगाया है कि भरतपुर के जिलाधिकारी को लगातार फोन किए जाने के बाद भी उनकी तरफ से फोन रिसीव नहीं किया गया। गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने 3 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने संसदीय क्षेत्र भरतपुर में कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच कम किये जाने का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था। भाजपा सांसद का कहना था कि लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं होने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों का सही तरह से पता नहीं चल पा रहा है। भाजपा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोजाना स्वास्थ्य विभाग से 5000 आरटीपीसीआर जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भरतपुर जनपद में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसों की संख्या को जरा भी नहीं छुपाया जाए।

Tags:    

Similar News