घर के बाहर बैठी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को दबोचने का दावा कर रही है।;

Update: 2023-02-21 06:44 GMT

मेरठ। कॉस्मेटिक स्टोर के बाहर बैठी महिला के गले से बाइक पर सवार होकर आए बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को दबोचने का दावा कर रही है।

महानगर के गंगा नगर थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक निवासी मुनेश देवी घर के पास स्थित कॉस्मेटिक्स स्टोर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश मुनेश के गले में पड़ी सोने की चैन को तोड़कर मौके से भाग लिए। महिला की चीख-पुकार को सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। महिला ने साहस दिखाते हुए मौके पर जमा हुए लोगों के साथ मिलकर चैन लूट कर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी भीड़ को अपनी तरफ आता देख तमंचा निकालकर उनके सामने डट गए।

इसके बाद आरोपी डिवाइडर रोड की और बाइक दौड़ा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग भी की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला से चेन लूट की यह वारदात हुई है उस वक्त थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे। उस समय पुलिस एक्टिव थी। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए। यदि पुलिस कोशिश करती तो बदमाश पकड़े जाते।

Tags:    

Similar News