AK-47 के साथ शामली में बड़ा बदमाश गिरफ्तार-डीन पर हमले से भी जुड़े तार
पुलिस ने गांव हडौली निवासी एक बड़े बदमाश को एके-47 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
शामली। जनपद में कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चेकिंग कर रही थानाभवन थाना क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पुलिस ने गांव हडौली निवासी एक बड़े बदमाश को एके-47 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी बदमाश क्रेटा कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ हरियाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश के 2 साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहे। फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस भाग दौड़ में जुट गई है। हिरासत में लिए गए बदमाश से पुलिस द्वारा अभी पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया है कि आज सवेरे जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पुलिस प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में मौके पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर से कादरगढ़ होते हुए हरियाणा जा रहे तीन युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह तथा जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्यागी ने तुरंत कार सवार युवकों को रुकने का इशारा किया और कार सवार लोगों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस ने थाना भौंराकलां के हडोली शहाबुद्दीनपुर निवासी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पिंटू के 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पिंटू के पास एके-47 के अलावा 1300 मैगजीन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि मोदीपुरम में सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजबीर सिंह के ऊपर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में जेल में बंद बदमाश अनिल बंजी निवासी गांव सिसौली इस एके-47 को खरीदवाने में शामिल रहा है। मेरठ के मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजवीर सिंह के ़ऊपर हमला करने में भी इन बदमाशों का हाथ रहा है।