उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम में हुआ बड़ा हादसा- चली गई 5 लोगों की जान

इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2023-03-23 09:11 GMT

देहरादून। चैत्र नवरात्र के मौके पर पूर्णागिरि धाम में पूजा अर्चना करने के बाद पार्किंग में बस के आने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार से फर्राटा भरता हुआ आ रहा वाहन पार्किंग में खड़े श्रद्धालुओं को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 7 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में चैत्र नवरात्र के मौके पर पहुंचे श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के बाद ठुलीगाड के पास बने यात्री पार्किंग में खड़े होकर बस के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आये वाहन ने पार्किंग में खड़े सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को तत्काल टनकपुर स्थित अस्पताल में ले जाया गया।

कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी बचे घायलों का टनकपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में शामिल लोगों के नाम बद्रीनारायण पुत्र राम लखन निवासी सोरांव बहराइच, 29 वर्षीय मायाराम पुत्र बब्बू निवासी सोरांव बहराइच, 20 वर्षीय नेत्रावती पुत्री वीर सिंह निवासी पिपरा बिल्सी बदायूं, 26 वर्षीय अमरावती पत्नी मोहन निवासी पिंडा बिल्सी बदायूं तथा 30 वर्षीय राम देवी पत्नी तोताराम निवासी सोरांव बहराइच होना बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News