गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने को बन गए लुटेरे- ऐसे करते थे प्लानिंग

गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए दो युवक सुनसान पड़े घरों में लूट करने के अलावा ऑटो में सवार महिलाओं को अपना.....

Update: 2023-09-14 05:26 GMT

आगरा। अपने महंगे शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए दो युवक लुटेरे बन गए जो सुनसान पड़े घरों में लूट करने के अलावा ऑटो आदि वाहन में सवार महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के मुंह से निकली बात को सुनकर अफसर भी दंग रह गए। दरअसल जनपद की थाना एत्माद्दौला पुलिस को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के तीन घरों में चोरी करने के अलावा ऑटो सवार महिला के आभूषण लूटने वाले दो शातिर बदमाश सुशील नगर स्थित कबीर आश्रम के पास पहुंचने वाले हैं।


पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछाया। जिसमें दोनों बदमाश फंस गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की तलाशी में 73000 रूपये नकद, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की चेन, एक कंधौनी चांदी की दो मोबाइल तथा एक लोहे की रॉड बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम उपदेश उर्फ रॉकी पुत्र महेश चंद्र तथा गोपाल उर्फ रोहित पुत्र सुरेश चंद्र निवासीगण सुशील नगर कबीर आश्रम के पास बताएं गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वह शहर के बाहरी इलाकों में बनी कॉलोनी एवं मोहल्ले में दिन के उजाले में रेकी करते हुए ऐसे घरों की खोजबीन करते थे, जहां पर ताला लगा होता था।

रात के समय जिस घर में लाइट नहीं जल रही होती थी ऐसे घरों को चिन्हित कर वह घुस जाते थे और वहां मिले माल को समेटकर फरार हो जाते थे। बदमाशों ने बताया कि वह चोरी एवं लूट के समान को बेचकर प्राप्त हुए धन से मौज मस्ती उड़ाने के अलावा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे गिफ्ट खरीदते थे और मौज मस्ती के लिए उन्हें गर्लफ्रेंड को सौंप देते थे।

Full View

Tags:    

Similar News