कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर पिटाई- दारोगा एवं 4 सिपाही सस्पेंड
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने गुंडागर्दी के आरोपी दारोगा एवं चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
गोरखपुर। कोल्ड ड्रिंक्स के पैसे मांगने पर दारोगा ने सिपाहियों की सहायता से गुंडागर्दी दिखाते हुए दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर से खून का फव्वारा छूट बड़ा। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने गुंडागर्दी के आरोपी दारोगा एवं चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने मंगलवार की देर रात एक बड़ा कदम उठाते हुए खोराबार के दारोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही अजय, नादिर अली, धीरज और गुलशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक के सामने आई थी। दारोगा ने कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी इतनी बुरी तरह से पिटाई की थी कि उसके सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा था। पुलिस कर्मियों की पिटाई का शिकार हुए युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन वहां पर मौजूद एक अन्य दरोगा ने कोई सुलवाई नही करते हुए उसकी तहरीर को काट पीट कर वापिस कर दिया और साथ में गए अशोक नाम के युवक को थाने पर ही बैठा लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों युवकों को तहरीर वापस देते हुए थाने से खदेड़ दिया।
इसके बाद पीडित युवक ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एसएसपी के सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए अपनी तहरीर भेजी थी। इसी के चलते एसएसपी ने देर रात आरोपी दारोगा और चारों पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता अनुशासनहीनता और स्वैच्छाचारिता बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।