पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर- 2 दिन बंद रहेंगी दारू की दुकान- बार और....
पियक्कड़ों को अब पहले से ही दो दिनों के लिए दारू के कोटे का इंतजाम करके रखना पड़ेगा।
हैदराबाद। गणेश विसर्जन यात्राओं के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से 17 एवं 18 सितंबर को दारू की दुकान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान बार और रेस्तरां से जुड़े बार भी बंद रखे जाएंगे।
शुक्रवार को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी आनंद ने गणेश विसर्जन यात्राओं के दौरान इलाके में शांति और सौहार्द तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत हैदराबाद एवं सिकंदराबाद में दो दिनों के लिए दारू की दुकान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस आयुक्त सीवी आनंद की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि 17 सितंबर को सवेरे 6:00 बजे से लेकर 18 सितंबर की शाम 6:00 बजे तक देसी विदेशी और बियर तथा ताड़ी की दुकान बंद रखी जाएंगे।
इन आदेशों के अंतर्गत शराब एवं ताड़ी की दुकानों के अलावा बाहर तथा रेस्टोरेंट से जुड़े बार-बार भी बंद रखे जाएंगे।
पुलिस आयुक्त की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद पियक्कड़ों को अब पहले से ही दो दिनों के लिए दारू के कोटे का इंतजाम करके रखना पड़ेगा।