सराहनीय कार्य का मिला इनाम- डीआईजी एवं एसएससी के हाथों मिला सम्मान
SSP विनीत जायसवाल की ओर से पुलिस विभाग में रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। डीआईजी सुधीर कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की ओर से पुलिस विभाग में रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले मौजूदा एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। भारी करतल ध्वनि के बीच पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने में सेवानिवृत पुलिसकर्मिर्यों के योगदान का यह नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश शांति के साथ विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है। उन्होंने मौजूदा पुलिसकर्मियों को अनुशासन के साथ कर्तव्य परायणता से काम करने के लिए प्रेरित किया।
रविवार को डीआईजी सुधीर कुमार सिंह एवं एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान में पुलिसकर्मियों से उत्साह पूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने उल्लेखनीय कार्य करते हुए कानून व्यवस्था में सहयोगी बनने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि आज हमारे देश को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का मौका मिल रहा है जो देश के अमर सपूतों के अथक परिश्रम का परिणाम है। एसएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग को दिए गए उनके योगदान की सराहना की। प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने सेवानिवृत्त एवं मौजूदा पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार एवं सीओ सदर आदि अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।