दुस्साहस-बैखोफ बदमाशों ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मारी गोली- हालत गंभीर
पूर्व इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
मेरठ। स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 67 वर्षीय सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पेट में गोली लगने की वजह से बुरी तरह लहूलुहान हुए पूर्व इंस्पेक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
शुक्रवार को मेट्रो सिटी मेरठ के तेज विहार के रोहटा रोड पर रहने वाले सेवानिवृत्त 67 वर्षीय इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह रोजाना की तरह स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे।
बाईपास पर पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के ऊपर हमला बोलते हुए उन्हें गोली मार दी। पूर्व इंस्पेक्टर को मरा समझकर हमलावर वहां से फरार हो गए। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने हिम्मत से काम लेते हुए पेट में गोली लगने के बावजूद अपने बेटे सुमित तोमर के पास फोन किया और बताया कि मुझे गोली मार दी, तू जल्दी आ जा, मैं मर गया हूं। पिता के मुंह से यह बात सुनते ही बेटा अपने भाई अमित को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुंचा जहां पर पूर्व इंस्पेक्टर लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे।
भाई अमित के साथ पहुंचे सुमित ने पिता को तुरंत कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल जाते समय रास्ते में घायल पूर्व इंस्पेक्टर ने गोली मारने वाले लोगों के नाम भी अपने बेटों को बताए हैं, जिनमें से एक का नाम पिंटू तथा दूसरे का अभिषेक होना बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पूर्व इंस्पेक्टर के बेटे अमित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।