नकली नोट बाजार में खपाने की कोशिश नाकाम- जाली करेंसी के साथ 2 अरेस्ट

यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े जाली नोटों के तस्करों से तकरीबन लाख रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है।

Update: 2024-01-27 10:42 GMT

वाराणसी। जाली भारतीय करेंसी को पश्चिम बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते बांग्लादेश से लाकर उत्तर प्रदेश के जनपदों में खपाने आ रहे जाली नोटों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े जाली नोटों के तस्करों से तकरीबन लाख रुपए की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बांग्लादेश में छापी गई जाली भारतीय करेंसी को उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए फरक्का, मालदा के रास्ते आ रहे जाली नोटों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश एटीएस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोग पश्चिम बंगाल के भारतीय जाली नोट तस्करों के गिरोह के संपर्क में है जो पश्चिम बंगाल से भारतीय जाली मुद्रा को उत्तर प्रदेश में लाकर अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते हैं।

शनिवार की सवेरे दीपक कुमार एवं चंदन सैनिक को वाराणसी आजमगढ़ रोड स्थित लालपुर घनश्याम डिग्री कॉलेज के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 97500 की भारतीय जाली मुद्रा बरामद की गई है।

पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर पश्चिम बंगाल के फरक्का से अपने तस्कर साथियों के द्वारा बांग्लादेश से तस्करी के माध्यम से लाई गई भारतीय जाली मुद्रा को लेकर वाराणसी आए थे।

Tags:    

Similar News