बदमाशों का हमला- पुलिस की आंखों में झोंकी मिर्च- साथी को छुड़ाया
हौसला बुलंद बदमाशों ने पकड़े गए बदमाश का मेडिकल कराने के लिए आई पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया।
नई दिल्ली। हौसला बुलंद बदमाशों ने पकड़े गए बदमाश का मेडिकल कराने के लिए आई पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने साथी को छुड़ा लिया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बनने के बाद ढेर हो गया। जबकि दूसरा घायल हो गया। फरार हुए बदमाश पर 70 से भी अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
बृहस्पतिवार को राजधानी पुलिस 70 से अधिक संगीन मामलों में शामिल कुलदीप फज्जा नाम के बदमाश का मेडिकल कराने के लिए राजधानी के गुरू तेग बहादुर अस्पताल में आई थी। जितेंद्र गोगी गैंग के सदस्य बदमाश कुलदीप फज्जा का मेडिकल कराने आई पुलिस पर गैंग के लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर अपने साथी कुलदीप फज्जा को छुड़ा लिया। कुलदीप फज्जा को लेकर बदमाश गेट नंबर 7 से बाहर पैदल ही लेकर भाग गए। अस्पताल के बाहर बदमाशों ने एक राहगीर से मोटरसाइकिल लूटी और उस पर कुलदीप फज्जा को बैठाकर फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले से सजग हुई पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में रवि नाम का एक बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बनकर वहीं ढेर हो गया। दूसरा बदमाश अविनाश पुलिस की कार्यवाही में घायल हो गया। जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस का निशाना बनने के बाद ढेर हुए बदमाश रवि पर आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस की प्रगति मैदान के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एसीपी पंकज और एसआई प्रियंका ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। लेकिन बेखौफ हुए बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इत्तेफाक से एसीपी पंकज और एसआई प्रियंका ने बुलेट प्रू्र्र्रफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान जाने से बच गई। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। जिनमें से एक बदमाश के सिर पर चार लाख और दूसरे के सिर पर दो लाख रूपये का इनाम था। दोनों हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित है। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।