एटीएस का मुजफ्फरनगर में छापा- दबोचा PFI का सक्रिय सदस्य
मुनीर आलम को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास से 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।;
मुजफ्फरनगर। राजधानी लखनऊ से आई एंटी टेरेरिस्ट सेल की टीम ने मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन के समीप दबिश देते हुए पीएफआई के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसे राजधानी लखनऊ में अदालत के सम्मुख पेश किया गया। जहां से उसे एटीएस द्वारा 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
राजधानी लखनऊ से एटीएस की टीम डिप्टी एसपी सुशील कुमार की अगुवाई में जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल निवासी पीएफआई सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर दी गई दबिश में टीम ने वर्ष 2015 से पीएफआई के सक्रिय सदस्य चरथावल निवासी मुनीर आलम की तलाश में छापामार कार्रवाई की जो पीएफआई पर प्रतिबंध होने के बावजूद लुक चुप कर संगठन का प्रचार और प्रसार करते हुए उसे मजबूती देने में जुटा हुआ था।
मुनीर आलम को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास से 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। राजधानी लखनऊ की कोर्ट में पेश किए गए मुनीर आलम का जब एटीएस की ओर से रिमांड मांगा गया तो कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा गया कि अभियुक्त के अन्य साथियों की पहचान करना और उनके ठिकाने तथा कहां-कहां पर मीटिंग हुई है इसे चिन्हित किया जाना है। बृहस्पतिवार से मुनीर आलम को रिमांड पर लेने वाली एटीएस अब उसे लेकर सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर जाएगी।