आते ही नये कप्तान ने बिखेरा जलवा-वाहन चोरों समेत दर्जनों बाइकें बरामद

जिसके चलते पुलिस ने दोनों को दबोचकर उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों शातिर वाहन चोर निकले।;

Update: 2021-10-30 10:27 GMT

सहारनपुर। जनपद की थाना सरसावा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 15 बाइक बरामद की गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम के सदप्रयासों की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई है।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी होने की घटनाएं होना मिल रही थी। बाईक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के पुलिस को बाइक चोर गिरोह की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते चेकिंग अभियान चला रही थाना सरसावा पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका। छानबीन किए जाने पर बाइक सवार युवक अपने वाहन के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस को मामला संदिग्ध दिखाई दिया।

जिसके चलते पुलिस ने दोनों को दबोचकर उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों शातिर वाहन चोर निकले। दोनों शातिर चोरों की पहचान थाना नकुड के ग्राम रसूलपुर निवासी मंसूर पुत्र मेहरबान तथा कस्बा व थाना सरसावा के मोहल्ला हजारा निवासी आस मोहम्मद पुत्र आसू पुत्र मोबिन के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर एक बुलेट और पल्सर बाइक समेत विभिन्न कंपनियों की 15 बाइक बरामद की। जिन्हें बदमाशों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों चोर इतने बड़े शातिर हैं कि पलक झपकते ही बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं। एसएसपी ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस दल के सदप्रयासों की प्रशंसा करते हुए टीम की पीठ थपथपाई है।



Tags:    

Similar News