थाने में घुसे- सिपाहियों से मारपीट- दारोगा की वर्दी फाड़ी
कुछ लोग एक युवक को छुड़ाने के लिए थाने में घुस गये। आरोपी को न छोड़ने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
बागपत। शराब के नशे में कुछ लोग हिरासत में लिये गये एक युवक को छुड़ाने के लिए थाने में घुस गये। आरोपी को न छोड़ने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, तो आरोपियों ने सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, बीच बचाव कराने आये दारोगा के साथ भी मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। बाद में जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार रमाला थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर जिवानी में विगत दिवस की रात्रि अंकित पुत्र रमेश चंद व सुरेन्द्र पुत्र रतन सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सुरेन्द्र ने अंकित के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया था और थाने ले आई थी। आरोप है कि देर रात अंकित पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में थाने पर पहुंच गये। उक्त लोगों ने अंकित को छोड़ने के लिए कहा और न छोड़ने पर हंगामा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने सिपाहियों के साथ मारपीट की और बीच-बचाव कराने आये दारोगा की वर्दी फाड़ दी। इस मारपीट में सिपाही व दारोगा घायल हो गये। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद आरोपी थाने से फरार हो गये। पुलिस ने भागदौड़ कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने सचिन, संदीप, सोमदत्त, सुमित, अंकित समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।