कार में सवार होकर चोरी करने वाले गिरफ्तार- दो घटनाओं का खुलासा

थाना नई मंडी पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद सामान से दो घटनाओं के खुलासे का दावा किया

Update: 2022-10-14 10:05 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थाना नई मंडी पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद सामान के माध्यम से दो घटनाओं के खुलासे का दावा किया है। पकड़े गए चोर कार में सवार होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो जाते थे।

शुक्रवार को थाना नई मंडी कोतवाली पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव एवं प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने कोतवाली क्षेत्र के दो स्थानों पर हुई चोरी की वारदात के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर दोनों घटनाओं के खुलासे का दावा किया है।

सीओ मंडी एवं प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार राणा, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह परिहार, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सोविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल महेंद्र राणा, कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रिंकू सिंह, कांस्टेबल प्रिंस, कांस्टेबल दयाराम और कांस्टेबल महिपाल सिंह की टीम जब बीती रात गश्त कर रही थी तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने जौली रोड पर बंद पड़े कोल्हू के सामने घेराबंदी करते हुए संदीप पुत्र सिंह राम निवासी मंसूरपुर हाल निवासी हरिपुरम कूकड़ा नई मंडी मुजफ्फरनगर, दाऊद पुत्र हातिम निवासी शेर नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, वाजिद पुत्र जमील निवासी धंधेडा थाना सिखेड़ा, कामिल पुत्र मोहम्मद साबू निवासी शहीद चौक लोहिया बाजार मुजफ्फरनगर तथा उजैफा पुत्र शाहिद निवासी दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को बदमाशों के कब्जे से बिजली की नौ मोटर, स्क्रू खोलने और बंद करने की मशीन, एक छोटा पाइप, तीन वेल्डिंग मशीन, तीन बंडल खुले तार, लकड़ी काटने वाला शिकंजा, पांच कुंडी, 25 नट स्टील, 15 छोटे स्टील कब्जे, एक बड़ा स्टील कब्जा, दो कटिंग टूल, एक पत्थर काटने की मशीन, 315 बोर का एक तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस, एक चाकू तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई। उन्होंने बताया है कि बरामद हुआ सामान चोरों ने सुप्रीम पैकेजिंग सॉल्यूशन फैक्ट्री तथा सुरेंद्र नगर कुकड़ा स्थित निर्माणाधीन मकान से चुराया था। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर बदमाशों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News