मोबाईल टावर के सामान को कबाड़ मंडी में ठिकाने लगाने वाले अरेस्ट
मोबाइल टावर के सामान को चुराकर मोबाइल फोनों की रेंज को ठेस पहुंचाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है
मुजफ्फरनगर। मोबाइल टावर के सामान को चुराकर मोबाइल फोनों की रेंज को ठेस पहुंचाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 5000000 रुपए की कीमत की बैटरी, सेल, कार्ड बीटीएस डिवाइस और रेक्टिफायर आदि सामान बरामद किया गया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगवाई में आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मोबाइल फोन टावरों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो बदमाशों को रुड़की रोड स्थित मोहम्मद शाकिर की कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर की भिन्न-भिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर से चोरी किए गए महत्वपूर्ण एवं कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैटरी, सेल, कार्ड, बीटीएस डिवाइस एवं रेक्टिफायर आदि सामान को बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र अलीशेर तथा मोहल्ला किदवई नगर किदवई नगर निवासी शमीम पुत्र सलीम मोबाइल टावर से चोरी किए गए सामान को अपने गोदाम में ले जाकर उनके भीतर से धातु सिल्वर, पीतल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अलग कर देते थे। बाद में उन्हें सीलमपुर ले जाकर कबाड़ मंडी में अच्छे दामों पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने दोनों बदमाशों को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है।