अवैध लाभ करना चाहते थे अर्जित- पुलिस ने असलहों के साथ दबोचे आरोपी

पुलिस ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत असलहों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना चाहने वाले दो आरोपियों को दबोच लोइये हैं

Update: 2024-01-28 13:07 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह की अगुवाई में थाना शाहपुर पुलिस ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत असलहों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना चाहने वाले दो आरोपियों को दबोच लोइये हैं। अरेस्ट किये गये आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार में भेज दिया है।

एसपी देहात संजय कुमार ने पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 जनवरी 2024 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 बदमाश अवैध शस्त्र लिए हुए कोई घटना करने की फिराक में कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े हैं। थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सिखलाए गए तरीके से दबिश दी गयी तथा कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े 2 शातिर अवैध शस्त्र तस्करों बिजेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर और नफीस उर्फ निप्पू पुत्र अलीशान निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को कसेरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 2 तमंचा मय 4 कारतूस 12 बोर बरामद किये गए तथा इसके अतिरिक्त आरोपियों की निशादेही से कसेरवा नहर पुलिया के पास आम के बाग में झाड़ियों से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी बिजेन्द्र द्वारा बताया गया कि मेरा भतीजा अनुज ये असलाह रखता था। उसकी मृत्यु के बाद उसके असलाहों को हमने आम के बाग में झाड़ियों में छिपा दिया था तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इन असलहों को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना चाहते थे। इन्हीं में से 2 तमंचे व 4 कारतूस को हम बेचने जा रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष अजय प्रसाद गौड़, उपनिरीक्षक प्रशांत गिरी, हैड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार और प्रवीण कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News