मंजनुओं से भरवाया गया माफीनामा
एन्टी रोमियो टीम थाना कलवारी ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मंजनुओं से माफीनामा भरवाया गया और सख्त चेतावनी दी गई।
बस्ती। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत एन्टी रोमियो टीम थाना कलवारी ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मंजनुओं से माफीनामा भरवाया गया और सख्त चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार एसपी हेमराज मीना के निर्देशन में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज एंटी रोमियो टीम थाना कलवारी ने अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान मनचलों को पकड़कर अच्छा सबक सिखाया गया और उनसे माफीनामा भरवाया गया। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई कि इस तरह की हरकत फिर से हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। चैकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा गया। वहीं महिलाओं तथा बालिकाओं को मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाईन नं. 1090, 112, 1076, 181 नम्बरों की जानकारी दी गई। एंटी रोमिया टीम ने महिलाओं को कहा कि वे किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाईन नम्बरों पर काॅल कर सकती हैं, कुछ ही देर में पुलिस उनकी सेवा के लिए हाजिर हो जायेंगी।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग