बड़गांव पुलिस के प्रयास से अंकित पहुंचा अपने घर

बड़गांव थाना इलाके के गांव बढ़ेडी निवासी श्याम कुमार का पुत्र अंकित उर्फ आदित्य रुड़की में नौकरी करता था।

Update: 2020-12-29 10:22 GMT

बड़गांव। सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेडी निवासी एक युवक घर से बिना बताए चला गया था। सूचना के बाद बड़गांव पुलिस लगातार युवक की तलाश में लगी रही और 5 दिन बाद पुलिस ने लापता युवक को उसके परिजनों से मिला दिया।

गौरतलब है कि बड़गांव थाना इलाके के गांव बढ़ेडी निवासी श्याम कुमार का पुत्र अंकित उर्फ आदित्य रुड़की में नौकरी करता था। इन दिनों में अपने घर पर आया हुआ था। लगभग 5 दिन पूर्व अंकित ने अपनी मां से कुछ पैसे की मांग की, मां ने उसमें से कम पैसे दिए तो अंकित नाराज होकर घर से निकल गया। उसके परिजनों ने उसको काफी तलाश किया । जब पता नहीं चला तो अंकित के परिजनों ने बड़गांव थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद बडगांव थाने के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने सर्विलांस के साथ-साथ अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अंकित की तलाश करानी शुरू कर दी। 5 दिन तक किसी अनहोनी के डर से परेशान अंकित के परिजनों की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा, जब बड़गांव इंस्पेक्टर रणवीर सिंह एवं उनकी पुलिस टीम ने अंकित को मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव से उसकी एक पुरानी रिश्तेदारी से बरामद कर लिया। अंकित के परिजन यहां अंकित को इसीलिए नहीं कर पाए थे क्योंकि इस रिश्तेदारी में उनका बहुत दिनों से संपर्क नहीं था। अंकित के परिजनों ने उसके लौट आने के बाद बड़गांव इंस्पेक्टर रणवीर सिंह एवं उनकी टीम को धन्यवाद किया।

Tags:    

Similar News