नाराज स्थानीय लोगों ने की कप्तान से शिकायत- थाना प्रभारी समेत 3 निलंबित
थानाध्यक्ष व दो सिपाही को सस्पेंड कर यह संदेश दे दिया कि नियम से हटकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने डयूटी के प्रति लापवरवाही बरतने एवं लंबे समय से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए फखरपुर के थाना प्रभारी व दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने राविवर को फखरपुर थानाध्यक्ष श्याम देव एवं सिपाही अनूप यादव और आशुतोष यादव को शिकायत व लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष व सिपाही को खालिदपुर गांव से लगाव रखना भारी पड़ गया। विभाग में यह चर्चा है कि खालिदपुर गांव में कुछ ऐसे काम हो रहे थे,जिनको सरकार प पुलिस ने पूरी तरह रोकने के लिए अभियान चला रखा है। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहींं कर रही थी। कार्रवाई न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी।
उन्हेंने गोपनीय जांच कराई और शिकायत सही मिलने पर यह कार्रवाई हुई। थानाध्यक्ष व दो सिपाही को सस्पेंड कर यह संदेश दे दिया कि नियम से हटकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने मूर्तिहा कोतवाल रहे राजेश कुमार को फखरपुर थाने की कमान सौंप दी है।
वार्ता