चालान कटने से नाराज बीजेपी नेता को हंगामे पर दिखाया चौकी का रास्ता

बीजेपी नेता का जब पुलिस ने चालान कर दिया तो उसने चौकी पर जमकर हंगामा काटा।;

Update: 2022-06-15 07:23 GMT

बिजनौर। शान के साथ अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे बीजेपी नेता का जब पुलिस ने चालान कर दिया तो उसने चौकी पर जमकर हंगामा काटा। बीजेपी नेता के शांत नहीं होने पर पुलिस ने उसे चौकी का दरवाजा दिखाते हुए अंदर बैठा दिया। तब कहीं जाकर भाजपा नेता की गर्मी शांत हुई।

दरअसल थाना नजीबाबाद पुलिस गंग नहर चौकी पर अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। बाइक पर नियमों के विपरीत और क्षमता से अधिक तीन सवारियों के बैठाने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक चला रहे युवक को जब नियमों की दुहाई देते हुए बाइक का चालान काट दिया तो युवक ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए चौकी पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। काफी समय तक भाजपा नेता के हंगामे को पुलिसकर्मी सहन करते रहे।

इस दौरान भाजपा नेता की चालान काटने वाले दरोगा के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। काफी समय तक भाजपा नेता के शांत नहीं होने के बाद गुस्साए दरोगा ने भाजपा नेता को धकियाते हुए चौकी का दरवाजा दिखाया और भीतर ले जाकर बैठा दिया।

उधर भाजपा नेता के साथ बाइक पर सवार दो अन्य लोग तमाशबीन बने खड़े रहकर सारे मामले को देखते रहे। भाजपा नेता को पुलिस के साथ उलझते हुए देखकर पुलिस चौकी के बाहर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे लोग कमेंट करते हुए अब इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News