अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
शुक्रवार की दोपहर को पुलिस एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके घर से पूछताछ के लिए थाने ले गई थी।;
एंटरटेनमेंट डेस्क, सहारनपुर। हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग वाले दिन एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन को अब हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब हैं कि पावर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड सिनेमाघर में रिलीज हुई थी।रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। उस दिन थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भगदड़ मच गई थी, भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बच्चा बेहोश हो गया था। अब उसी मामले में आज यानी शुक्रवार की दोपहर को पुलिस एक्टर अल्लू अर्जुन को उनके घर से पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। हैदराबाद की कोर्ट ने अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।