प्रेम विवाह की नाराजगी में की गई थी एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की हत्या

एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की हत्या प्रेम विवाह की नाराजगी के चलते अंजाम दी गई थी

Update: 2022-02-22 10:27 GMT

सहारनपुर। एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की हत्या प्रेम विवाह की नाराजगी के चलते अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का अनावरण कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल के अलावा आला कत्ल तथा महिला से लूटी गई नकदी और मृतका के आभूषण भी बरामद किए हैं।


मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि थाना सरसावा क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन पर सार्जेंट के रूप में तैनात मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर के विष्णु विहार आरके पुरम के रहने वाले उमराव सिंह राठौर पुत्र श्रवण सिंह राठौर की पत्नी पूजा राठौर 20 फरवरी को गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चलने पर पति की ओर से उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 21 फरवरी को पीड़ित उमराव सिंह राठौर ने पुलिस को अपने माता पिता की शह पर दो व्यक्तियों द्वारा पत्नी का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का शक जताया था। सरसावा पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर पीड़ित के शक पर जब अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पुलिस को कस्बा सरसावा निवासी प्रवेश पुत्र इकराम तथा थाना नानौता क्षेत्र के ग्राम कल्लरपुर निवासी मोनू पुत्र महिपाल का नाम महिला के गायब होने और उसकी हत्या के सिलसिले में सामने आया। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए नकुड के सहारनपुर मार्ग से कुम्हारखेड़ा गांव को जाने वाले रास्ते पर कालू के आम के बाग के नीचे दबिश देते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई प्लैटिना बाइक तथा महिला की हत्या में प्रयोग किया गया आला कत्ल तथा 80000 रूपये नगद एवं मृतका के आभूषण टूटी हुई सोने की चेन मय पेंडल तथा दो सोने की अंगूठियां भी बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उमराव सिंह राठौर की शादी पूजा राठौर के साथ प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। दोनों के इस विवाह से उमराव सिंह राठौर के माता-पिता खुश नहीं थ,े जिसके चलते उमराव सिंह राठौर के पिता श्रवण सिंह राठौर एवं माता किरण कंवर ने उनके साथ संपर्क किया और योजनाबद्ध तरीके से पूजा राठौर का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हरियाणा के जगाधरी में बह रही नहर में फेंक दिया था। हरियाणा के बुड़िया थाना क्षेत्र पुलिस ने उक्त शव को 20 फरवरी को बरामद कर लिया था। एसएसपी ने बताया है कि हत्या की इस वारदात में शामिल श्रवण कुमार एवं उसकी पत्नी किरण कंवर की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल सरसावा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी अजब सिंह, उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण राणा, अमरदीप एवं यशपाल तथा कांस्टेबल विनीत हुड्डा, मोहित, कमल, अरुण कुमार एवं देवजीत के सफल प्रयासों की सराहना करते हुए पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News