पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई नदी में छलांग- नही चल सका पता
पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने सोमवार को गोमती नदी में छलांग ला दी अभी तक उसका पता नहीं चल सका;
जौनपुर। जनपद के कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने सोमवार को गोमती नदी में छलांग ला दी अभी तक उसका पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के कोहड़ा गांव निवासी दिलीप राजभर की शादी शाहगंज कोतवाली क्षेत्र उसरहटा गांव के निवासी साहेबदीन राजभर की बेटी कविता के साथ 23 मई को हुई थी। कविता जिला महिला अस्पताल में नर्स के रूप में तैनात है। उन्होंने बताया कि आज दिलीप गांव से लौटा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वह बाइक पर पत्नी कविता को बैठकर शाही पुल पर आया और गोमती नदी में छलांग ला दी। पति के नदी में कूदने के बाद कविता ने भी कूदने की कोशिश की ,लेकिन वहां मौजूद लोगो ने उसे बचा लिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।