आखिर वाहन चोर चढ़ ही गए पुलिस के हत्थे- 3 गिरफ्तार, असलहा भी बरामद

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-06-30 12:10 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो पलक झपकते ही कार एवं बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे और नंबर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें अच्छे दामों पर बेच देते थे।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद के थाना शाहपुर अध्यक्ष राधेश्याम यादव अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर मंसूरपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान कार में सवार होकर आ रहे लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। कार में सवार तीन लोग जब पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकते तो उनसे कार के कागजात मांगे गए जो जांच पड़ताल में फर्जी निकले और कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई।

पुलिस ने चोरी की कार साबित होते आशु उर्फ आस मोहम्मद पुत्र असलम निवासी बसधाडा थाना शाहपुर, सलमान पुत्र समीम निवासी गांव बसधाडा शाहपुर तथा इरशाद पुत्र यामीन निवासी गांव बसधाडा थाना शाहपुर को हिरासत में ले लिया। तीनों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य कारों के अलावा बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की। तलाशी के दौरान कार सवार बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाले शाहपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश वाहन चोर प्रवृति के अपराधी हैं जो पलक झपकते ही वाहन चोरी कर नंबर प्लेट बदलते हुए उन्हें चलाते हैं और बाद में अच्छे दाम मिलने पर बेच देते हैं। पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags:    

Similar News