दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर अधिवक्ता की हत्या- सिर और कमर में...

बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने रास्ते में रोक कर अधिवक्ता के सिर और कमर में गोली मार दी।;

Update: 2024-10-28 10:16 GMT

पटना। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए 45 वर्षीय अधिवक्ता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उस समय हुई जब रोजाना की तरह अधिवक्ता कचहरी जा रहे थे।

सोमवार को बिहार के सहरसा जनपद के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा रोजाना की तरह सहरसा व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे। जैसे ही अधिवक्ता भौरा के पास पहुंचे ठीक उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने रास्ते में रोक कर अधिवक्ता के सिर और कमर में गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल हुए अधिवक्ता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिवक्ता के बेटे प्रिंस कुमार ने बताया है कि उनका परिवार पिछले लंबे समय से पड़ोसियों के साथ चल रहे जमीन विवाद से जूझ रहा था। 5- 6 साल पहले भी उनकी बहन की हत्या कर दी गई थी।Full View

Tags:    

Similar News