जिला अस्पताल पर प्रशासन का छापा- 13 दलाल किये गिरफ्तार

मरीज का उत्पीड़न करने वाले दलालों के खिलाफ जब पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही की गई तो 13 दलालों को....

Update: 2023-09-13 06:31 GMT

महाराजगंज। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई छापामार कार्यवाही में प्रशासन को जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों की मिली भगत से दलालों का धंधा फलता फूलता हुआ मिला है। धोखाधड़ी करते हुए मरीज का उत्पीड़न करने वाले दलालों के खिलाफ जब पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही की गई तो 13 दलालों को दबोच लिया गया। इन सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल जिलाधिकारी के पास पहुंचे एक पीडित मरीज द्वारा शिकायत की गई थी कि जिला अस्पताल में ही प्राइवेट अस्पताल के एजेंट मौजूद रहते हैं। जिन्होंने उसे रोक लिया और बेहतर इलाज का लालच देकर कम से कम खर्चे में इलाज करने का दबाव बनाने लगे। जब मरीज ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने से मना किया तो उसे यह कहकर दबाव बनाया गया कि सरकारी अस्पताल में मिलने वाली दवाएं खराब होती है। जिनसे किसी भी प्रकार की बीमारी में कोई लाभ नहीं होता है।


प्राईवेट अस्पताल के एजेंट ने उसे प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराकर अच्छे ब्रांड की दवाएं कम पैसे में दिलाने की बात कही। जब मरीज ने उनकी किसी भी प्रकार की बात नहीं सुनी तो उससे अनावश्यक रूप से कमीशन मांगा गया। जिलाधिकारी इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम को जिला अस्पताल पर छापामार कार्यवाही के निर्देश दिये।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में रंजीत पुत्र अशोक प्रसाद, सोनू भारती पुत्र अवधेश भारती, शिवनाथ पुत्र बंसत प्रजापति, मनीष विश्वकर्मा पुत्र सुग्रीव विश्वकर्मा, राजेश यादव पुत्र राजकुमार, सतीश पुत्र कोईल वर्मा, प्रिंस पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय, विनेश कुमार गुप्ता पुत्र सूर्यनाथ, गणेश पुत्र विश्वनाथ पटेल, रोहिक कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व. जीऊत कन्नौजिया, अजय (अनूप) पुत्र विरेन्द्र, चन्दन शर्मा पुत्र रामबेलास शर्मा, सोनू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं।

Full View

Tags:    

Similar News