ADG का आदेश - CO की कार्यशैली और 5 महीने का विवाद 5 मिनट में सुलझा

महिला थाने से लेकर परामर्श केंद्र तक में ऐसे विवादों की लंबी लाइन लगी हुई है।

Update: 2024-08-12 06:04 GMT

मुजफ्फरनगर। शादी के 3 साल बाद पति-पत्नी के बीच उपजा विवाद इतना गहरा गया कि पत्नी अपने पति से अलग होने के लिए तैयार हो गई और फिर उसने एडीजी मेरठ जोन को प्रार्थना पत्र दिया। एडीजी के आदेश के बाद सीओ नई मंडी ने अपनी संवेदनशील कार्यशैली के चलते 5 महीने का विवाद 5 मिनट में सुलझा दिया और दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।

वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव के चलते पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद की बढ़ती संख्या परामर्श केंद्र में दिखाई पड़ती है। महिला थाने से लेकर परामर्श केंद्र तक में ऐसे विवादों की लंबी लाइन लगी हुई है । पति-पत्नी के आपस की विवाद के चलते संबंध विच्छेद होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन सीओ नई मंडी रूपाली राव चौधरी ने अपनी सूझबूझ से ऐसे रिश्ते को 5 मिनट में हल कर दोनों पति-पत्नी को फिर से साथ रहने के लिए तैयार कर दिया। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की की शादी लगभग 3 साल पहले देहरादून में हुई थी । शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी के बीच कभी-कभी विवाद होता रहा लेकिन लगभग 5 महीने पहले विवाद इतना बढ़ा कि लड़की वापस अपने माइक आ गई । मायके में आने के बाद उसके लड़की के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी।


इसी बीच लड़की के पिता ने मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एडीजी डीके ठाकुर ने एसएसपी मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र के संबंध में लिखा, जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने सीओ नई मंडी का कार्यभार देख रही रूपाली राव चौधरी को प्रार्थना पत्र कार्रवाई के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि सीओ मंडी रूपाली राव ने संबंध विच्छेद की विच्छेद की स्थिति में आ चुके पति-पत्नी को अपने दफ्तर में बुलाया और उन्होंने दोनों पति-पत्नी को आमने-सामने बैठा कर दोनों की समस्या जानी। सीओ मंडी रूपाली राव चौधरी ने अपनी सूझबूझ से 5 मिनट के अंदर ही पति-पत्नी के बीच गहरा चुके विवाद को हल कर दिया। सीओ नई मंडी रूपाली राव के प्रयास का नतीजा रहा कि पति सीओ दफ्तर से ही अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए राजी हो गया। 5 महीने के लंबे विवाद को 5 मिनट में सुलझाकर सीओ नई मंडी रूपाली राव चौधरी ने इतना तो एहसास करा दिया कि अगर पुलिस अफसर चाहे तो परामर्श केंद्र में अपने पति से विवाद के चलते विवाहित महिलाओं को वकीलों के खर्चे के साथ-साथ टूटते रिश्ते से भी बचाया जा सकता है। कुल मिलाकर मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर और सीओ नई मंडी रूपाली राव की संवेदनशील कार्यशैली के चलते टूट के कगार पर आ चुके पति-पत्नी के रिश्ते फिर से जुड़ गए। बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी ने सीओ मंडी रूपाली राव चौधरी को धन्यवाद भी कहा।

Tags:    

Similar News