लापरवाही पर गिरी गाज- कप्तान ने चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

Update: 2024-09-02 05:12 GMT

बिजनौर। पुलिस कप्तान ने लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के मामले में सिविल लाइन चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किए गए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरिओम गौतम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

CO सिटी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किए गए दरोगा के खिलाफ कप्तान की ओर से विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने अब जिले में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्व के प्रति उदासीनता तथा शिथिलता नहीं बरते अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News