बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई- 11 गुण्डों को किया जिला बदर

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 11 गुण्डों को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया;

Update: 2021-09-28 15:19 GMT

प्रतापगढ़। जिले में आतंक व भय व्याप्त करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 11 गुण्डों को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 11 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें जेठवारा इलाके के झलिहन का पुरवा/खटवारा निवासी सतीश,दिलीप तिवारी,राजू उर्फ दिवाकर तिवारी,लाले तिवारी, मुन्ना तिवारी उर्फ शिव नारायण तिवारी,नीरज तिवारी , राजनारायण तिवारी व ग्राम-सबलगढ़ डेरवा के मुन्ना,रानीगंज इलाके के राम अधारगंज निवासी मुखतार अहमद, कुण्डा के कटरा मनगढ़ निवासी अंकित पाल,महेशगंज इलाके के रिसाल का पुरवा ऐमापुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डीपी, एवं कन्धई इलाके के गहरीचक निवासी सद्दाम शामिल है ।

जिन आरोपियों के विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवम राजस्व शत्रोहन वैश्य ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिला बदर कर दिया।



Tags:    

Similar News