रिश्वतखोर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एक्शन- 40 पुलिसकर्मी किए गए..

एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मी मुंब्रा डिविजन में तैनात है।

Update: 2024-02-18 07:00 GMT

ठाणे। सड़क पर दौड़ती बाइक चालकों से रिश्वत की वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए सभी का एक साथ ट्रांसफर कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर रिश्वत के मामले को लेकर तीन दर्जन से भी ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किए जाने से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

रविवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महाराष्ट्र में थाने के मुंब्रा इलाके में बाइक चालकों से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए 40 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का एक साथ ट्रांसफर कर दिया गया है। 

स्थानांतरित किए गए सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के इस रिश्वतखोरी के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत सभी को स्थानांतरित कर दिया गया है।

एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मी मुंब्रा डिविजन में तैनात है। रिश्वतखोरी के मामले को लेकर स्थानांतरित किए गए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में मुंब्रा ट्रैफिक डिवीजन के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश खेडेकर दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तथा बाकी कांस्टेबल शामिल है।

Tags:    

Similar News