अवैध शराब सहित भट्टी व उपकरणों के संग पकड़ा आरोपी
देवबन्द पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 680 लीटर अवैध शराब, अवैध शराब बनाने की भट्टी व उपकरणो के साथ एक आरोपी को दबोचा है
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना देवबन्द पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 680 लीटर अवैध शराब, अवैध शराब बनाने की भट्टी व उपकरणो के साथ एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि एसएसपी आकाश तोमर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द, के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितों/वारण्टी व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा आरोपी गुडडू उर्फ मुनीर पुत्र कल्लू उर्फ गुलशेर निवासी ग्राम मानकी थाना देवबन्द, सहारनपुर को शराब की कसीदगी करते हुये 680 लीटर अवैध शराब मय भटटी मय शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया तथा उसके दो अन्य साथी परवेज पुत्र शरीफ, अरशद पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम मानकी थाना देवबन्द, सहारनपुर मौके से भागने मे सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के कब्जे से 680 लीटर अवैध शराब, 2100 ज्ञह लाहन (मौके पर नष्ट किया गया), एक गैस सिलेन्डर, एक भटटी लोहा, एक तसला लोहा, एक ड्रम लोहा जिसमे पाइप लगा है, एक प्लास्टिक मग, कीप, तीन 500-500 ली0 के वाटर टैंक तथा तीन 200-200 लीटर के प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम बरामद किये हैं। अभियुक्तगणांे के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मुकदमा अपराध संख्या 82/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनिय कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी मय टीम, थाना देवबंद उपनिरीक्षक ललित तोमर, अनुज कुमार, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, मोहित कुमार, योगेश कुमार, मतीन अहमद शामिल रहे।