दुर्घटना: तीन पुलिसकर्मी ट्रक की चपेट में आये

दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया;

Update: 2021-04-01 08:45 GMT
दुर्घटना: तीन पुलिसकर्मी ट्रक की चपेट में आये
  • whatsapp icon

छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मशरक थाना की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में सुबह में गश्त लगा रही थी। गश्त के दौरान जब पुलिस का वाहन राजकीय राजमार्ग 90 पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने गश्त कर रहे वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में मशरक थाना में पदस्थापित ‌पुलिस बल के तीन जवान हवलदार ललन प्रसाद, प्रवीण कुमार और राजीव कुमार रावत गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News