चांदी लूटने में फरार हेड कांस्टेबल भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए उन्हें दबोचने के प्रयास कर रही है।
औरैया। चेकिंग के नाम पर चांदी कारोबारी के साथ की गई आधा कुंतल चांदी लूट के मामले में फरार हेड कांस्टेबल को भी पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर, दरोगा एवं हेड कांस्टेबल के बाद बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। औरैया पुलिस ने बांदा के चांदी कारोबारी सर्राफ मनीष सोनी के साथ 6 जून को पुलिस के अफसरों व कर्मचारियों द्वारा अंजाम दी गई आधा कुंतल चांदी लूट के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल को देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी औरेया पुलिस द्वारा कानपुर देहात से की गई है। पुलिस अब सर्राफा कारोबारी से चांदी लूट के मामले में इंस्पेक्टर दरोगा एवं हेड कांस्टेबल की गिरफ्तारी करने के बाद बाकी बचे आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए उन्हें दबोचने के प्रयास कर रही है।