ससुराल में कार से उतरते ही युवक को गोलियों से भूना- फैली दहशत

अपना अलग मकान बनाकर रह रहा राजवीर शनिवार की देर रात कार में सवार होकर अपने घर आया था।;

Update: 2024-02-18 05:16 GMT
ससुराल में कार से उतरते ही युवक को गोलियों से भूना- फैली दहशत
  • whatsapp icon

शाहजहांपुर। ससुराल के गेट पर जाकर रुकी गाड़ी से उतर रहे युवक की हमलावरों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। गोलियां चलने की आवाज को सुनकर जब ससुराल वाले घर के बाहर पहुंचे तो उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। घर के दरवाजे पर की गई हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के छानबीन में लगी हुई है।

बदायूं का रहने वाले राजवीर की शादी 5 साल पहले परौर थाना क्षेत्र के तालिकापुर गांव में सोनी से हुई शादी के बाद ससुराल में रहने लगा था। अपना अलग मकान बनाकर रह रहा राजवीर शनिवार की देर रात कार में सवार होकर अपने घर आया था। जैसे ही राजवीर कार से उतरकर मकान के गेट पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही खड़े हमलावरों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

हमलावरों की ओर से चलाई गई गोली राजवीर के सिर एवं पेट में जाकर लगी। गोलियां चलने की आवाज को सुनकर जब उसकी पत्नी सोनी भागकर बाहर आई तो मकान के गेट पर राजवीर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। परिजन और आसपास के लोग राजवीर को सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित गई की गई टीम हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News