फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2021-04-02 10:23 GMT

जयपुर। राजस्थान के पाली में पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के अनुसार सूचना मिली कि पाली के सर्वोदय नगर में एक संदिग्ध युवक अपने आपको पुलिस अधिकारी बता रहा है और वह किसी ठगी के फिराक में हैं। इसके बाद क्षेत्र में पुलिस टीम सादे वस्त्रों में लगाकर उसकी निगरानी रखने पर गुरुवार को यह युवक पकड़ में आ गया।

कालूराम रावत ने बताया कि उसके पास से पुलिस की वर्दी एवं एक आई कार्ड मिला जो आईपीएस अधिकारी के रुप में राजवीर शर्मा के नाम का बना हुआ हैं। युवक ने पूछताछ में बताया कि कि यह कार्ड सीबीआई जोधपुर से जारी किया हुआ है।

उन्होंने बताया कि युवक का नाम फूसाराम हैं और वह पाली का ही रहने वाला है। उसके घर की तलाशी भी ली गई हैं और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।



Tags:    

Similar News