महिला करेगी ससुराल वालों पर मानहानि का मुकदमा
विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर फर्जीवाड़ा कर वीड़ियों वायरल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा करने की बात कही है।;
मुजफ्फरनगर। विवाहिता ने पति-पत्नि के बीच चल रहे विवाद के निपटारे में मदद कर रहे पूर्व प्रमुख कोे बदनाम करने के लिये ससुराल पक्ष पर फर्जीवाड़ा कर वीड़ियों वायरल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा करने की बात कही है।
शहर के महावीर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को हुई एक प्रेसवार्ता में नई मंड़ी थाना क्षेत्र के भरतिया काॅलोनी निवासी दीपशिखा गोयल पत्नी रमन गोयल ने आरोप लगाया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में शिवचौक स्थित मैसर्स क्लासिक शूज व मैसर्स क्लासिक हार्डवेयर वालों के परिवार में रमन गोयल के साथ हुई थी। आरोप है कि वह दीपशिखा के साथ अमानवीय व्यवहार कर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करता था। उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर विवाहिता को बदनाम करने की कोशिश की, जिसकी पुलिस छानबीन में वह दोषी पाया जा चुका है।
इस मामलें में थाना नई मंडी पुलिस ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिये है। पति ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर एक वाद भी दायर किया था, जिसकी कुछ दिन पूर्व ही उसे जानकारी हुई है। इस बाबत विवाहिता ने मुख्यमंत्री को शिकायत भी भेजी है। विवाहिता का घर बसवाने के लिये कुछ लोग आपसी सहमति से समझौता कराकर मामलें के निपटारे में लगे है लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अब मदद करने वाले पूर्व प्रमुख अमित राठी जैसे लोगों को तरह-तरह के प्रपंच रचकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने फर्जी तरीके से उसके नाम से एक वीड़ियों तैयार कर उसे वायरल किया है, जिसमें ग्राम कूकड़ा निवासी पूर्व प्रमुख अमित राठी पुत्र योगेन्द्र राठी पर विभिन्न आरोप लगाते हुए दिखाया गया है। विवाहिता ने साफ किया कि ससुराल वाले कई वर्षो से मेरे विवाहित जीवन को लेकर सतत् प्रयास करने वाले भाई समान पूर्व प्रमुख अमित राठी को बदनाम करने के लिये वीडियों वायरल कर उसे मदद के रास्ते से हटाने के प्रयासों में लगे है। विवाहिता ने कहा कि वह फर्जी तरीकें से वीडियों तैयार कर उसे वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेगी।