ज्वेलरी शोरूम पर पहुंची गुजरात की महिला ने उड़ाया था 10 लाख का हार

ज्वेलरी शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंची गुजरात की महिला ने शोरूम से आंख बचाकर 10 लाख रुपए की कीमत का हार उड़ाया था।;

Update: 2023-01-21 11:28 GMT

गोरखपुर। ज्वेलरी शोरूम पर ग्राहक बनकर पहुंची गुजरात की महिला ने शोरूम से आंख बचाकर 10 लाख रुपए की कीमत का हार उड़ाया था। शोरूम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्थे चढ़ी चोरनी कई बार जेल भी जा चुकी है। शातिर दिमाग महिला हैदराबाद और कोलकाता समेत कई अन्य बड़े शहरों में इस तरह की हाथ सफाई की वारदात को अंजाम दे चुकी है।

दरअसल वर्ष 2022 की 17 नवंबर को गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित ज्वेलरी शोरूम में पहुंची महिला द्वारा 1000000 रुपए की कीमत का हार चोरी कर लिया गया था। भारी भरकम चोरी की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

जटेपुर चौकी के इंचार्ज धीरेंद्र राय ने अपनी टीम के साथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर महिला की तलाश करनी शुरू कर दी। महिला की पहचान 55 वर्षीय पूनम उर्फ पूर्णी पत्नी कमलेश उर्फ राजा रंगवानी निवासी एंजल रेजिडेंसी राम शान ग्राम नियर रेलवे क्रॉसिंग एसपी रिंग रोड नाना चिलोडा अहमदाबाद के रूप में हुई। गोरखपुर पुलिस गुजरात पहुंची और आरोपी महिला को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर आ गई। एसएसपी ने हार चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपए का इनाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला पिछले 15 साल से चोरी के धंधे में लिप्त है और वह अभी तक हैदराबाद, कोलकाता समेत देश के कई बड़े शहरों में इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गई महिला 8 मर्तबा जेल भी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News