हाईवे पर 42 टन तार से भरा ट्रक लूटा- वारदात में ड्राइवर एवं क्लीनर....

पुलिस ने वारदात में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए तार के 10 टन तार को बरामद कर लिया है।

Update: 2025-01-05 11:29 GMT

मुरादाबाद। मुजफ्फरनगर के गैंग ने हाईवे पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लोहे के तार से भरा ट्रक लूट लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए तार के 10 टन तार को बरामद कर लिया है।

रविवार को जनपद पुलिस की ओर से हासिल की गई उपलब्धि के अंतर्गत 42 टन लोहे का तार लेकर हरियाणा के सोनीपत जा रहे ट्रक को मुरादाबाद में हाईवे पर लूटने वाले मुजफ्फरनगर के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ट्रक को लूटने के बाद बदमाश उसे बिजनौर ले गए थे और वहां जाकर लोहे के तार को एक कबाड़ी को भेज दिया था। सोनीपत के कारोबारी द्वारा इस वारदात के संबंध में मुरादाबाद के मुरादाबाद मूढ़ा पांडे थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

रविवार को एसपी सिटी रणविजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि लूट गया ट्रक बिजनौर के हलदौर से बरामद हुआ है। सड़क के किनारे खाली खड़े मिले ट्रक तक पुलिस सीसीटीवी कैमरों एवं टोल टैक्स पर लगे कैमरों की फुटेज के सहारे पहुंची थी।

एसपी सिटी ने बताया है कि वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक हल्दौर और दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी लूट की इस वारदात में शामिल थे। उन्होंने ही ट्रक लुटेरों के हवाले किया था, जिन्होंने सरिया बेचने के बाद ट्रक को लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।

उन्होंने बताया है कि करीब 10 टन तार बरामद कर लिया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 10 लख रुपए है। एसपी सिटी ने बताया है कि वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है जिनमें ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी शामिल है।Full View

Tags:    

Similar News