अतीक के करीबी बिल्डर के घर नोटों का जखीरा- वकील का भी खंगाला..

माफिया डॉन के करीबी बिल्डर के घर से एक करोड रुपए की राशि मिलने की बात कहीं जा रही है।;

Update: 2023-04-12 11:36 GMT

प्रयागराज। उम्र कैद की सजा पाए माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबी भी करोड़ों की दौलत में खेल रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा अतीक अहमद के करीबियों के 5 ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही में इस बात का खुलासा हुआ है। माफिया डॉन के करीबी बिल्डर के घर से एक करोड रुपए की राशि मिलने की बात कहीं जा रही है। उधर ईडी के अफसर अतीक के करीबी वकील के घर को भी खंगालने में जुटे हुए हैं।

बुधवार को प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के पांच करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है।जानकारी मिल रही है कि माफिया अतीक अहमद के करीबी बड़े बिल्डर एवं पीवीआर के मालिक सतीश अग्रवाल के घर से एक करोड़ रुपए की नगदी के अलावा हीरे एवं सोने के जेवरात बरामद हुए हैं।

अतीक अहमद के रिश्तेदार खालिद जफर तथा वकील खान सोलत हनीफ के अलावा अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला एवं गुलफूल प्रधान के यहां फिलहाल छापामार कार्यवाही का काम चल रहा है।प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा यह छापेमारी मनी लांड्रिंग के एक मामले में अंजाम दी जा रही है।

Tags:    

Similar News