पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ने चखा पुलिस की गोली का स्वाद- दो अरेस्ट

एसपी की अगुवाई में थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगड़ा कर दिया;

Update: 2022-07-08 05:37 GMT
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ने चखा पुलिस की गोली का स्वाद- दो अरेस्ट
  • whatsapp icon

हापुड़। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में हापुड़ पुलिस लगातार अपराधियों को मुठभेड़ में लंगड़ा कर उन्हें बड़ेघर भेज रही है। ऐसे ही आज भी एसपी की अगुवाई में थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लंगड़ा कर दिया और इसी बीच उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया।


थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पीतल से स्वागत कर उसे अपनी गोली का मजा चखा दिया। इसी बीच लंगड़ा किये गये बदमाश के दूसरे साथी को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहा, बिना नंबर की अपाचे बाइक, 7200 रूपये की नकदी व कलेक्श एजेंट से लूटी गई एसबीबीएल गन बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम सुनील पुत्र वीर सिंह निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद व सूरज पुत्र राजपाल निवासी दाबथुआ थाना सरधना जनपद मेरठ बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिये हॉस्पिटल भिजवा दिया।

Tags:    

Similar News