जेल कर्मी बताकर ठगी करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
खुद को जेल कर्मी बता कर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खुद को जेल कर्मी बता कर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार शातिर ठग पर विभिन्न जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ठग के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल एक तमंचा दो कारतूस बरामद किया गया। उसे आज जेल भेज दिया गया।
Ps खुदागंज #shahjahanpurpol को मिली बड़ी सफलता, अपने आप को जेलकर्मी बताकर बंदियों के परिजनों से ठगी करने वाला अंतर्जनपदीय वाहन चोर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद किये जाने के संबंध में SP #shahjahanpurpol का वक्तव्य। #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly pic.twitter.com/Yxy7gKOpIl
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) January 12, 2021
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने यहां कहा कि खुदागंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे शातिर किस्म के अपराधी एवं अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कि पूर्व में फतेहगढ़, बरेली, शाहजहाँपुर सहित अन्य जनपदों की जेल में रह चुका है। अभी हाल ही में बरेली जेल से छूटने के बाद गांव गांव जाकर जेलों में बन्द बंदियों के परिजनों से मिलकर उनसे मिलाई के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ठगी करता था।
कोरोना के चलते जेलों में बंद बंदियों की मिलाई पर रोक लगी हुई है जिसका फायदा उठाकर यह शातिर अपराधी उनके परिजनों से ठगी करता था। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी एवं लूट आदि की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। यह शातिर अपराधी वाहन चोरी भी अलग अंदाज से करता था खरीदने के नाम पर वाहन देखने के लिए लेकर चंपत हो जाता था।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नौगवां तिराहे के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए पिकअप में लादने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही शातिर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर शातिर ठग एवं अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।