चलती एंबुलेंस में लगी आग, सिपाही ने तीन लोगों की ऐसे बचाई जान
एंबुलेंस के भीतर आग लगी देख मौके पर मौजूद पीआरवी के सिपाही ने उसका दरवाजा खोलकर फुर्ती दिखाते हुए
आगरा। सड़क पर दौड़ती हुई जा रही 102 नंबर की एंबुलेंस अचानक से आग का गोला बन गई।एंबुलेंस के भीतर आग लगी देख मौके पर मौजूद पीआरवी के सिपाही ने उसका दरवाजा खोलकर फुर्ती दिखाते हुएड्राइवर और दो अन्य कर्मचारियों को बाहर निकालकर चौकी में लगे नल के पाइप के माध्यम से धू-धू करके जल रही एंबुलेंस की आग बुझाई। इस दौरान तमाम लोग मदद करने की बजाय सिर्फ वीडियो बनाने में मशगूल दिखाई दिए हैं।
सोमवार को खंडोली के नंदलालपुर में एंबुलेंस वर्कशॉप से लेडी लॉयल हॉस्पिटल जा रही एंबुलेंस जिस समय रामबाग पुलिस चौकी के सामने पहुंची तो उसमें अचानक पर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस दौरान एंबुलेंस के भीतर ड्राइवर के अलावा 2 कर्मचारी और भी बैठे हुए थे। जलती एंबुलेंस के नजदीकी ड्यूटी कर रहे सिपाही राहुल यादव और होमगार्ड दिलीप की निगाहें जब आग में जल रही एंबुलेंस पर पड़ी तो दोनों ने तुरंत हरकत में आते हुए सूझबूझ दिखाई और एंबुलेंस में फंसे तीनों लोगों को खिडकी खोलकर बाहर निकाला।
इस दौरान मानवीयता का एकदम स्याह और काला चेहरा भी उस समय देखने को मिला, जब होमगार्ड और सिपाही तो आग में जलती एंबुलेंस के भीतर फंसे तीन लोगों को बाहर निकालने और पुलिस चौकी में लगे नल के पाइप के माध्यम से एंबुलेंस में लगी आग को तत्परता के साथ बुझाने में लगे रहे। लेकिन इस घटना को देखकर मौके पर जमा हुए लोग एंबुलेंस के चालक एवं दो अन्य कर्मचारियों को बाहर निकालने में मदद करने और एंबुलेंस में लगी आग को बुझाने में सहायता करने के बजाए वीडियो बनाने में मजबूर हो गए।
यदि आमजन भी इसमें अपना सहयोग दिखाता तो आपको और जल्दी बुझाया जा सकता था।