कुत्ता पालने वाले परिवार पर हुआ मुकदमा- बच्चे की मौत से..

कुत्ते द्वारा बच्चे को काटने से हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा कुत्ता पालने वाली महिल पर FIR दर्ज कर ली गई है।;

Update: 2023-09-06 07:48 GMT

गाजियाबाद। सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए कुत्ते द्वारा 14 साल के बच्चे की उसके काटने से हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा कुत्ता पालने वाली महिला और उसके पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पूरे परिवार पर उनकी लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत होने के आरोप लगाए हैं। गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में मेहनत मजदूरी करके परिवार पालने वाले याकूब के कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय शाहवेज को तकरीबन डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले परिवार के कुत्ते ने काट लिया था।

लेकिन पीडित बालक शाहवेज ने यह बात किसी को डर के चलते नहीं बताई थी। जिसके चलते उसके शरीर में कुत्ते के काटने का इंफेक्शन फैल गया था और 4 सितंबर की रात उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के दादा मतलूब अहमद ने पड़ोस में रहने वाली सुनीता, आकाश, शिवानी और राशि के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आईपीसी सेक्शन 304 ए तथा 289 के तहत फिर दर्ज कराई है।


मतलब ने बताया है कि सुनीता ने अपने घर के भीतर आधा दर्जन से भी अधिक कुत्ते पाल रखे हैं। लेकिन इनमें से किसी को भी उसने किसी प्रकार का टीका नहीं लगवाया हुआ है। समय पर खाना नहीं मिलने की वजह से यह कुत्ते आए दिन मोहल्ले के बच्चों को काटते रहते हैं। शिकायत करने पर यह लोग खुद को किसी संस्था से जुडा होना बात कर लोगों को जमकर धौंस दिखाते हुए सभी को चुप रहने की हिदायत देते हैं।Full View

Tags:    

Similar News